रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार के खिलाफ कोतवाली मिलक में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार किया। नगर के नसीराबाद मोहल्ला निवासी गिरीश रुहेला का 18 बर्षीय पुत्र चिराग का शव जालिफ नगला नया गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर विक्षप्त अवस्था मे पड़ा मिला था। गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। गिरीश ने आरोप लगाया था कि उसका पुत्र चिराग उसके साथ मिलकर दुकान आदि लगाने का व्यापार करता था। नगर के मोहल्ला नसीराबाद निवासी लीलाधर, राजपाल, राजवीर व राजेश व्यापार को अच्छा चलते देख चिराग से रजिंश रखने लगे थे। विश्वास है कि उक्त लोगो के द्वारा ही उसके पुत्र को मारकर रेलवे ट्रैक पर डाला गया है और उसे रेलवे से हुई घटना दिखाने का प्रयास किया गया है।मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी। मंगलवार को पुलिस ने राजपाल पुत्र लीलाधर निवासी मोहल्ला नसीराबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ