Rampur News(मिलक): बरेली के गुरगांवा का निकला रठौण्डा मंदिर के तालाब में डूबा युवक

बरेली के युवक की रठौण्डा के शिव मंदिर के सामने बने शिव गंगा तालाब में डूबकर मौत हो गयी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गुरगांवा गांव निवासी प्रमोद शर्मा की क्षेत्र के हरदासपुर देवरी गांव निवासी डालचंद के घर मे ससुराल है। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार सभी को रठौण्डा मंदिर में जलाभिषेक करना था। सोमवार को प्रमोद अपने पूरे परिवार के साथ रठौण्डा मंदिर पहुंच गए उधर प्रमोद के ससुराल बाले भी मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक के बाद मंदिर परिसर में रुक गए। प्रमोद का इकलौता पुत्र 18 बर्षीय बादल उर्फ अनुज शर्मा मंदिर परिसर से बाहर आ गया तथा मंदिर के सामने बने शिवगंगा तालाब में नहाने चला गया। जैसे ही उसने तालाब में छलांग लगाई तो वह अपने आपको संभाल नहीं पाया और उसका संतुलन बिगड़ गया। असंतुलन बिगड़ने के कारण वह चीखने चिल्लाने लगा और तालाब में डूब गया। स्थानीय लोगों ने बादल को तालाब से बाहर निकाला। बादल के तालाब में डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बादल की शिनाख्त कराने की बहुत कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। आनन फानन में बेहोशी अवस्था में बादल को मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को अस्पताल परिसर में रखवा दिया। सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और बादल का शव देखकर चीखना चिल्लाने लगे। इस दौरान मृतक की मौसी बेहोश हो गयी। मृतक की माँ और दोनों बहनें शव से लिपटकर रोने लगीं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल