पुलिस के संरक्षण में दबंग अम्बेडकर पार्क में लगी मिनी हाइमास्ट लाइट को उखाड़ ले गए। इस दौरान पुलिस अम्बेडकर अनुयायियों को जेल भेजने की धमकी देते हुए चलती बनी। मामला जब अन्य अम्बेडकर अनुयायियों के संज्ञान में पहुंचा तो उनमें आक्रोश फैल गया। मामला मिलक तहसील व थाना शहजादनगर क्षेत्र के नरखेड़ा गांव का है। गुरूवार को ठेकेदार डीसीएम में लादकर एक सेमी हाइमास्ट एल ई डी लाइट गांव पहुंचा और सडक किनारे स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क पर रुक गया। ग्रामीणों को बताया कि नरखेड़ा गांव के अम्बेडकर पार्क में सांसद निधि से प्रस्तावित एक सेमी हाइमास्ट एलईडी लाइट लगनी है। उसने ग्रामीणों से लाइट लगवाने में सहयोग की अपील की। ग्रामीणों के सहयोग से ठेकेदार पार्क में लाइट लगाकर चला गया। इस दौरान किसी अम्बेडकर ईर्ष्यालु ने पुलिस को पार्क में लाइट लगने की सूचना दे दी। सूचना पर तत्काल पुलिस गांव पहुंच गई। पार्क के पास एकत्रित जाटव समाज के लोगों को पुलिस ने धमकाते हुए कहा कि यदि पार्क में लाइट लगवाई तो जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस के गांव से निकलते ही गांव के कुछ दबंग लोग अम्बेडकर पार्क में पहुंच गए और लाइट को उखाड़कर अपने घर ले गए। दंबगों द्वारा पार्क से लाइट उखाड़ते और ले जाते हुए लोगों ने वीडियो बना लीं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गांव के अम्बेडकर अनुयायियों का आरोप है कि पार्क में लाइट लगे हुए एक घंटा भी नहीं बीता और पुलिस गांव में आ गयी। उन्हें पार्क में लाइट लगाने के लिए डराया व धमकाया गया। पुलिस के जाते ही गांव के दंबग लोग पार्क से लाइट उखाड़ कर ले गए। पुलिस के व्यवहार और पार्क से लाइट उखाड़ने पर उनमें आक्रोश है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ