Rampur News

रामपुर शाहबाद बिलारी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाईक को मारी टक्कर दो की मौत एक घायल मौके पर पहुँची पुलिस ने पहचॉन कराकर परिजनो को दी सूचना।
सैफनी के निकट बिचपुरी लालजी पर एक अज्ञात वाहन ने एक बाईक पर तीन सवारो को टक्कर मार दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुँची सैफनी पुलिस ने तीनों की पहचॉन कराकर इनके परिजनो को सूचना दी इधर पुलिस तीनों शाहबाद सी एच सी लेगई चिकित्सको ने शाहनवाज़ निवासी गाँव सिसौना मुरादाबाद व दिनेश खुशीनगर को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल सचिन एलाद पुर को जिलास्पताल रैफर कर दिया है परिजनों केपहचने पर कोहराम मच गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Delhi News: खंडिया में छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित 🎓🏆