Rampur News,हज़रत मौ० साहब की शॉन मे गुस्ताकी करने वाले के विरोध मे उलेमाओं ने एस डीएम को सौपा ज्ञापन

मौहम्मद साहब पर टिप्पणी का टीटीएस पदाधिकारीयों व आइम्मा ए मसाजिद शाहबाद ने किया विरोध; एस डी एम को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 


शाहबाद। मौहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी पर दरगाह आला हज़रत के संगठन तहरीक ए तहफ्फुज़ ए सुन्नियत (टीटीएस) के पदाधिकारीयों ने शाहबाद एसडीएम सुनील कुमार को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदाधिकारीयों ने कहा कि महन्त रामगिरि महाराज ने मौहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी की है इस तरह के लोग ग़लत बयानबाज़ी करके समाज में ज़ेहर घोलकर शान्ति भंग करा रहे है। जिसकी हम लोग घोर निन्दा करते है तथा ऐसे गुस्ताख़ के ख़िलाफ़ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया कर ऐसे व्यक्ति के ख़िलाफ़ जिसने पैगम्बर मौहम्मद साहब की शान में की है उस गुस्ताखी पर कठोर दंड व तुरन्त गिरफ़्तार कराएं जाने की मांग करते हैं जिससे मुल्के ए हिन्दुस्तान में हिन्दु-मुस्लिम एकता क़ायम रहे। इस मौके पर टीटीएस जिला सचिव मौलाना इमरान रज़ा खां क़ादरी, मुफ्ती इरशाद हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती निज़ामुद्दीन, क़ारी इरशाद, मौलाना आफताब, हाफ़िज़ शहज़ाद, हाफ़िज़ अनीस, हाफ़िज़ इस्लाम, मौलाना क़ासिम, हाफ़िज़ राशिद, नदीम, जवेद, तस्लीम समेत सभी पदाधिकारीगण व आइम्मा ए मसाजिद शाहबाद मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अहम हैं शिक्षा व संस्कार: आकाश🚩