Rampur News,ब्लाक शाहबाद मे क्षेत्रपचांयत की बैठक मे सम्बधि अधिकारियो ने योजनाओं के लाभ बताऐ

रामपुर तहसील शाहबाद के ब्लाक मे ब्लाक प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता मे क्षेत्र पचायत की बैठक का हुआ आयोजन।
क्षेत्र पचायत मे पहुँचे विभागिये अधिकारियो अपने अपने विभाग की योजनाऐ बताकर लाभ लैने को लाभार्थियों से लाभ लैनें की अपील की गई इस दोरॉन खण्डविकास अधिकारी नरेन्द्र गंगवार ने कहा सरकार द्वारा संचालित योजनाऐ आपके परिवार का भविष्य बना सक्ती है मनरेगा से बहुत कार्य भी होते है व मज़दूरो के लिऐ साल मे सौ दिन कार्य मज़दूरी दी जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: डायट प्राचार्या को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी शुभकामनाएं