Rampur News **खबर का हुआ असर** सीओ ने अम्बेडकर पार्क में पुनः लगवाई लाइट, ग्रामीणों ने जताया आभार

अम्बेडकर पार्क में सांसद निधि से लगी लाइट दबंग उखाड़ कर ले गए। पार्क से लाइट उखाड़ने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइट को पुनः अम्बेडकर पार्क में लगवा दिया। मामला शहजादनगर थाना क्षेत्र के नरखेड़ा गांव का है। गुरूवार को दो लोग छोटा हाथी में लादकर एक सेमी हाइमास्ट एल ई डी लाइट गांव पहुंचे थे। गाँव मे सडक किनारे स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क पर रुक गए। ग्रामीणों को बताया कि गांव के अम्बेडकर पार्क में सांसद निधि से प्रस्तावित एक सेमी हाइमास्ट एलईडी लाइट लगनी है। उन्होंने ग्रामीणों से लाइट लगवाने में सहयोग की अपील की। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों लोग पार्क में लाइट लगाकर चले गए। इस दौरान किसी ने पुलिस को पार्क में लाइट लगने की सूचना दे दी। सूचना पर तत्काल पुलिस गांव पहुंच गई। पार्क के पास एकत्रित जाटव समाज के लोगों को पुलिस ने धमकाते हुए कहा कि यदि पार्क में लाइट लगवाई तो जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस के गांव से निकलते ही गांव के कुछ दबंग लोग अम्बेडकर पार्क में पहुंच गए और लाइट को उखाड़कर अपने घर ले गए। लाइट उखाड़ते व ले जाते हुए ग्रामीणों ने वीडियो बना लीं। घटना से अम्बेडकर अनुयायियों में आक्रोश फैल गया। सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गयी तो पुलिस पुनः गांव पहुंची और लाइट को पुनः अम्बेडकर पार्क में लगाने को कहा लेकिन दबंग नहीं माने और पुलिस को चकमा देकर गांव से फरार हो गए। मामला गर्माता देख पुलिस क्षेत्राधिकारी आरएस परिहार पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से लाइट को उठवाकर पुनः अम्बेडकर पार्क पहुंचवाया। ग्रामीणों से यथा स्थान पर लाइट लगवाई और सिमेंटेट करवा दिया। विधुत कर्मियों को बुलाकर लाइन जुड़वाई। पार्क में लाइटों की चकाचौंध देख ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने रामपुर के हाइपर लोकल न्यूज़ एप स्नैप रामपुर को भी धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

*News :लखनऊ के करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मे सूफी और दक्कन में महिला शिक्षा का प्रसार पर होगा ऐतिहासिक व्याख्यान 📚**