Rampur News:पुलिस मुठभेड़ में एक गौतस्कर के पैर में लगी गोली, रविवार को मिले थे गौवंशीय अवशेष

मिलक क्षेत्र में हो रहीं गौवंशीय पशुओं की हत्या को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी। गौतस्कर व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौतस्कर के पैर में गोली लग गयी जबकि पुलिस ने दूसरे को दबोच लिया। बीते रविवार को क्षेत्र के लखीमपुर विष्णु गांव के जंगल मे गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। अवशेष मिलने पर हिन्दू संगठनों ने आक्रोश जताया था। पुलिस ने जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार की रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान लखीमपुर विष्णु के जंगल मे पुलिस को बाइक जाती दिखाई दी। पुलिस ने बाइक का पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी फायरिंग में बाइक सवार घिर गए और बाइक छोड़कर जंगल मे भागने लगे। इस दौरान एक बाइक सवार के दाहिने पैर में गोली लग गयी और बाह जमीन पर गिर गया। साथी को जमीन पर गिरता देख दूसरे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम राजिन उर्फ राजन पुत्र नासिर उर्फ नद्दा निवासी मोहल्ला नसीराबाद कस्बा व थाना मिलक जनपद रामपुर  तथा घायल का नाम नाजिम पुत्र आरिफ निवासी मौ0 नसीराबाद कस्बा व थाना मिलक जनपद रामपुर बताया। जंगल मे घूमने की बजह पूछी तो बताया कि रविवार को उन्होंने एक गौवंशीय पशु का वध किया तथा उसका मास बेचकर धन अर्जित किया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस को घटना स्थल से एक बाइक, मास काटने के औजार,एक अवैध तमंचा, एक छुरी व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने कनूनी कार्रवाई करते हुए दोनों के खिकाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने राजिन को जेल भेज दिया। वहीं नाजिम का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल नाजिम का हालचाल जाना। पुलिस के मुताबिक राजिन व नाजिम पर पूर्व कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद पुलिस ने तीन लोगों का शाँन्ती भंग मे किया चलान