Rampur News(मिलक):राह चलते महिला से लाखों के जेवरात ठगे,एक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंपा

राह चलते महिला से शातिरों ने लाखों रुपयों के आभूषण ठग लिए। महिला के शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोगों ने एक युवक को दबोच लिया तथा दूसरा भागने में सफल हो गया। क्षेत्र के नगला उदई गांव निवासी सविता यादव बुधवार को मिलक की बाजार में खरीददारी करने व बैंक में रुपये जमा करने आई थी।इस दौरान नगर ले हाइवे स्थित सरकारी अस्पताल के सामने दो युवकों ने महिला को अपने झांसे में ले लिया। और महिला को नकली नोट की गड्डियां दिखाकर उसके कानों के कुंडल, गले मे पड़ी सोने की चेन व दो अंगूठियां निकलवा लीं। शातिर महिला के पर्स में रखे रुपयों को भी ठगने की फिराक में थे तभी सविता ने अपने आपकी ठगा महसूस करने लगी और उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आसपास के दुकान दार एकत्रित हो गए और एक युवक को पकड़ लिया तथा दूसरा युवक मौका पाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आयी। पीड़िता ने कोतवाली में अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर देकर जेवरात दिलाने व आरोपियों के खिलाफ कनूनी कार्रवाई करने की मांग की है। नगर में राह चलते लोगों से सोने के आभूषण व नगदी ठगने बाला गिरोह पिछले कई सालों से सक्रिय है। जो महिला व भोले भाले किसानों को अपना निशाना बनाते हैं। महिलाओं को नकली नोटो की गड्डी दिखाकर उनके सोने के जेवरात ठग लेते हैं। इसके अलावा भोले भाले किसानों को भी नकली नोटों की गड्डी दिखाकर उनसे नगदी पर हाथ साफ कर लेते हैं। नगर में अभी तक ऐसी करीब 6 से 7  घटनाएं घट चुकी हैं। जिनमें परम निवासी एक महिला जो कि आशा के पद पर तैनात अभी पिछले महीने स्टेट बैंक के सामने सोने के जेवरात व नगदी ठग ली। करीब छः माह पूर्व नगर के बिलासपुर रोड स्थित भल्ला कालौनी निवासी गुरशरन कौर महिला को भी इस गिरोह ने निशाना बनाया था। इसके अलावा मंडी से धान बेचकर आ रहे किसान से भी इस गिरोह ने नकली नोटों की गड्डी दिखाकर पचास हजार रुपये लेकर गायब हो गए। ऐसी ही कई घटनाएं और भी घटित हो चुकी हैं जिनका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। बुधवार को हुई घटना के दौरान स्थानीय लोगों की मदद से गिरोह के एक युवक को पकड़ने में सफलता मिल सकी। हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति ने निर्धन बच्चों के साथ बांटी खुशियां 🍎😊**