Rampur News(मिलक):सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में धूमधाम से मनायी गई हरियाली तीज

बुधवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह, हिंदी की आचार्या ममता सक्सेना, बीनू वर्मा, सारिका चन्द्रा, पूजा सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्च्वलन एवं पुष्पर्चन कर किया। कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता ममता सक्सेना ने तीजो उत्सव पर्व के विषय में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी बताया गया कि पार्वती माता ने शिवजी को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए बहुत सालों तक गंगा के तट पर तपस्या की थी। शिवजी ने उनकी तपस्या से प्रश्न होकर उन्हें श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को वरदान दिया था। माता पार्वती ने सबसे पहले इस तीज का पूजन किया था इसलिए इस तिथि को तीज के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया। किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर वंशिका, द्वितीय स्थान पर अलका, तृतीय स्थान पर कामिनी सागर, तरुण वर्ग में प्रथम स्थान पर अनामिका, द्वितीय स्थान पर कोमल, तृतीय स्थान पर राशि रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द पाल सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सबको जो अपने धार्मिक त्योहार हैं उनको बड़े हर्षोल्लाश के साथ मनाना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News: दमन प्लाईवुड इंडस्ट्रीज में लगी आग,फ़ायर ब्रेगड ने आग पर पाया काबू 🔥🚒**