Rampur News,शाहबाद मे कॉवर भक्तो का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत भाजपा नेताओ ने जल पिलाकर प्यास बुझाई

[02/08, 10:07 am] sakhawat ali reporter: रामपुर शाहबाद स्थित राम लीला मेला स्थल पर जल लेकर आ रहे कॉवर भक् का किया स्वागत।
तो जनसख्या संमाधा पन फाऊन्डेशन रामपुरकी ओर से श्रमण मास शिव तेरस पर कैम्प लगाकर जल लेकर आ रहे भोलो का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया
रामपुर शाहबाद स्थित राम लीला मेला स्थल पर जल लेकर आ रहे कॉवर भक्तो का किया स्वागत।
 जनसख्या संमाधान फाऊन्डेशन रामपुर की ओर से श्रमण मास शिव तेरस पर कैम्प लगाकर जल लेकर आ रहे भोलो का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया।
भोलो को जल पिलाया इस कैम्प मे भाजपा के पूर्व विघायक काशीराम दिवाकर,भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता,श्रीमती सुधा श्री वास्तव,राजू सलोरा,मुकेश चन्द गुप्ता,अन्नू रावत,मयक अग्रवाल,प्रवीण कुमार शर्मा,शाहनवाज़ खाॅ मीनू,आदि ने कॉवर भक्तो पर पुष्प वर्षा कर  स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर संविधान गौरव अभियान की जिला कार्यशाला संपन्न 🏛️