Rampur News(मिलक):दवाई लेने आये छात्र की सरकारी अस्पताल से साइकिल चोरी

मिलक के सरकारी अस्पताल में दवाई लेने आये छात्र की साइकिल पर चोरों ने चंद मिनटों में ही हाथ साफ कर दिया। साइकिल की खोज में छात्र पूरे दिन इधर से उधर चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी साइकिल नहीं मिल सकी। मायूस होकर छात्र घर लौट गया। मंगलवार को क्षेत्र के सिहारी गांव निवासी सर्वेश कुमार अपने साथी सुनील के साथ दवाई लेने गांव से मिलक के सरकारी अस्पताल आया था। जैसे ही दोनों ने अपनी अपनी साइकिलें अस्पताल के बाहर खड़ी कीं तो पहले से घात लगाए बैठे चोरों ने सर्वेश की ताला लगी साइकिल की चंद मिनटों में चुरा लिया। आधा घंटे बाद जब दोनों अस्पताल के बाहर आये तो सर्वेश की साईकिल गायब थी। जबकि सुनील की साइकिल यथा स्थान पर खड़ी थी। पीड़ित छात्र ने बताया कि इस बर्ष उसने बारहवीं पास किया था तथा मिलक के एक डिग्री कालेज में स्नातक में दाखिला लिया है। पढ़ाई से खुश होकर पिता उसे दो माह पूर्व नई साइकिल खरीदवाई थी। जिससे वह प्रतिदिन कालेज के आवगमन करता है। मंगलवार को वह मिलक के सरकारी अस्पताल में दवाई लेने आया था। चोरों ने उसकी साइकिल चुरा ली। साईकिल चोरी होने के कारण वह कालेज जाने को लेकर बहुत परेशान है। पीड़ित ने पुलिस को साइकिल चोरी की तहरीर दी है। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खँगानले में जुट गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद ब्लाक के गाँव भजनपुर मे चलाया गया सफाई अभियान