Rampur News: बसूली करने गए विधुत कर्मी के साथ मारपीट, जेई ने कोतवाली में दी तहरीर

बसूली करने गयी बिजली विभाग की टीम के साथ युवक ने हाथापाई कर दी। हाथापाई से टीम में खलबली मच गई। गुस्साए अवर अभियंता ने एक युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली में दी तहरीर में लिखा है कि प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में  विधुत उपभोक्ताओं से बिजली बिल के बकाया भुगतान हेतु अभियान चलाया जाता है। शनिवार को मोहल्ला नसीराबाद में वह टीम के साथ बकाया बसूली के लिए गए थे। मोहल्ला निवासी जगदीश के नाम पर बिजली बिल का करीब 35 हजार रुपये बकाया है। टीम ने मकान में बिजली का उयोग कर रहे लोगों से बकाया भुगतान का निवेदन किया तो जगदीश के पुत्र सुरेंद्र उर्फ शनी ने टीम के साथ गली गलौज करना शुरू कर दी। विरोध करने पर विधुत कर्मी जितेंद्र मौर्य के साथ हाथपाई करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई। टीम के अन्य लोगों ने जितेंद्र को शनी के चुंगल से छुड़ाया तो उसने सभी को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। अवर अभियंता हसनैन अंसारी ने विधुत टीम के साथ गली गलौज, विधुत कर्मी जितेंद्र के साथ हाथापाई व जान से मारने की कोशिश तथा सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप लगाते हुए सुरेंद्र उर्फ शनी के खिलाफ कनूनी कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पूर्व एडीएम जे. पी. गुप्ता की मंडलायुक्त और अपर आयुक्त से विशेष मुलाकात 🤝