Rampur News(मिलक) :स्कूल के प्रबंधक से अभद्रता कर दी जान से मारने की धमकी, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

अनियमितताएं पाए जाने पर स्कूल के प्रबंधक ने शिक्षक को बाहर के रास्ता दिखाया तो शिक्षक ने प्रबन्धक के साथ अभद्रता कर डाली।विरोध करने पर कुर्सी से जानलेवा हमला बोल दिया। क्षेत्र के बिलासपुर रोड पर लार्ड बुद्ध सिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कपिल देव ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है दिनांक 8 अगस्त 2024 को अर्पित गुप्ता पुत्र विकास गुप्ता निवासी निकट एसडीएम कॉलोनी नर्सरी के पीछे थाना मिलक रामपुर स्कूप में इंटरव्यू के लिए आया था तब प्रार्थी एवं अन्य सहयोगियों ने उक्त को ये बता दिया था कि यदि जसकी पढ़ाई बच्चों कि समझ में आएगी तो ठीक है अन्यथा उसे आठ दिन उपरान्त हटा दिया जायेगा । दिनांक 17 अगस्त 2024 को उक्त अर्पित गुप्ता को बच्चों से नेगेटिव फीडबैक के उपरान्त हटा दिया था। पांच दिन के शिक्षण कार्य का भुगतान  25 अगस्त को ऑनलाइन करने की बात कही थी। 22 अगस्त 2024 को अर्पित गुप्ता समय लगभग 12 बजे प्रबन्धक के कार्यालय में जबरन घुस गया। प्रबन्धक गन्दी गन्दी गालियां देकर औकात दिखाने की धमकी दी। जबरन स्कूल में नौकरी करने पर अड़ गया। प्रबन्धक ने शिक्षक से कहा कि उसकी पढाई बच्चों की समझ में नहीं आ रही है।ऐसी स्थिति में वह शिक्षण कार्य कराने में असमर्थ है। इस पर शिक्षक प्रबन्धक पर उग्र हो गया और कुर्सी उठाकर हमलावर हो गया। कार्यालय में मौजूद शिक्षक हेमत एवं वैन चालक अजयपाल ने कुर्सी के हमले से प्रबन्धक को बचाया।इस दौरान प्रार्थी  मेज पर रखा कैलकुलेटर आदि समान टूट गया।  घटना से विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र बहुत डरे हुए हैं। प्रबन्धक ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस सहायत मागी तो शिक्षक प्रबधंक को रास्ते में या उसके घर में घुसकर जान से मरने की धमकी देकर चला गया। प्रबंधक ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी तो शिक्षक व उसका पिता समझौता करने के दबाब बनाने में जुट गए। प्रबधंक ने मुख्यमंत्री से शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: थाना शहजादनगर के सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत 😔💔