**Rampur News: 11 हजार वोल्ट की लाइन के खंभे से गिरने पर युवक की मौत, दूसरा घायल**⚡

अज़ीमनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरी का रहने वाले अब्दुल हसन ठेकेदार के अंदर में बिजली की नई लाइने खीच ने का काम करता था। आज रज़ानगर मिलक खानम रोड पर नई बिजली लाइन का कार्य चल रहा था। बराबर से 11 हज़ार केवीए की लाइन गुज़र रही थी। 11 हज़ार केवीए की लाइन बिजली की नई लाइन में टच हो गई। जिससे अब्दुल हसन 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। अख्तर अली ठेकेदार निवासी सैफो वाली मिलक मुरादाबाद के ठेकेदार काम करा रहा था।मेहनत मजदूरी कर के अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK