Rampur News,शाहबाद के माँ चौमुडा मन्दिर मे 56 भोज लगाया व गणेश मूर्ती की स्थापना हुई

गणेश विसर्जन की पूर्व संध्या पर लगा 56 भोग।

पूजा अर्चना की गई भक्तो ने की गणेश मूर्ती की सथापना

रैड हैन्डैड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सख़ावत अली

रामपुर शाहबाद  नगर  स्थित माँ चामुंडा देवी मंदिर पर गणेश मूर्ति की स्यापना भक्तों ने सामूहिक रूप से छप्पन भोग लगया आरती की गयी।
शाहबाद के मोहल्ला बरबालान स्थित माँ चौमुडा देवी मन्दिर मे 
गत वर्पो की भाँति इस वर्ष भी श्री गणेश मूर्ति की स्थापना हुई वहाँ प्रतिदिन प्रातःऔर संध्याकालीन आरती होती है। मूर्ती विसर्जन से एक दिन पूर्व की शाम को भक्तगण मिलकर गणपति को 56 प्रकार का भोग लगाते है इस वर्ष भी भक्तों ने मिलकर 56 भोग लगाया और प्रेम पूर्वक आरती एवं कीर्तन किया।मंगलवार के दिन गणेश विसर्जन की शोभायात्रा के साथ गणेश मुर्ती का विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम व कमेटी के अनुभव शर्मा,सुमित भटनागर,रामबजरंगी,रोहित कुमार,दीपक भारद्वाज,अर्जुन सिह,मनीश बरनवाल,अभिमन्यू,पूरन,मृदुल,शिवा,विक्की,विवेकज्ञानी,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : गणतंत्र दिवस पर TMU द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त डिलीवरी योजना की घोषणा