रामपुर शाहबाद सीएचसी पर भाकियू टिकैत का पाँच दिनों से चल रहा धरना एस डी के आश्वासन पर हुआ समाप्त।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज पांचवे दिन उप जिलाधिकारी सुनील कुमार प्रर्थम ने किसानों के बीच पहुँचकर उनकी दो मांगों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया बाकी की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी का आश्वासन देकर भूख हड़ताल पर बैठे पाँच किसानों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
धरने पर मौजूद किसानों मे
सरदार जगजीत सिंह गिल जिलाध्यक्ष रामपुर
मनजीत सिंह अटवाल,
दरियाव सिंह यादव,
रंजीत सिह यादव,
खुशीराम यादव,
चौधरी सुंदर सिंह,
रामदास मोर्या,राहत खा नावेद खान,विपिन यादव, नरेंद्र यादव,राहुल यादव, हर्षित यादव,
राम बहादुर,मोहम्मद जावेद,साबिर प्रधान इंतजार,अनीस, मोहम्मद कासिम,रामगोपाल,भूप सिंह यादव, विजयपाल, राजवीर यादव, दाँन सिंह, उर्फ़ गामा प्रधान,कलेक्टर सिंह,विजयवीर सिंह, रामस्वरूप सागर, रामस्वरूप मौर्या,अंसार सैफी,अफसर खा, अखलाक़ हुसैन,सरफराज हुसैन,प्रमोद यादव.सत्येंद्र यादव,हरकिशन मोर्या, सुरजीत,रोहतास,शैलेंद्र मौर्या,बुन्दू फौजी,डा०फूल सिंह,नवल किशोर, हसमत खा,संजीव पाल,जोगिंदर सिंह,जितेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह,सत्येंद्र यादव एडवोकेट,प्रताप सिंह, मोहनलाल,बन्नू सिंह, ताजुद्दीन,आफाक अहमद, धीर सिंह,नेम सिंह,नन्नू सिंह,डीपी यादव,बदन सिंह यादव,मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ