Rampur News,शाहबाद CHC पर चौथे दिन जारी धरने पाँच किसान भूख हड़ताल पर बैठे समाधान न होने पर धरना जारी रहेगा

[05/09, 5:11 pm] sakhawat ali reporter: पॉच किसन भूख हड़ताल पर बैठे

किसानो के मुताबिक कोई भी सक्षम अधिकारी धरने पर नही पहुँचा

शाहबाद एस डी एम ने फौन पर की थी वार्ता

रैड हैन्डेड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सखावत अली

रामपुर शाहबाद सी एच सी पर भाकियू टिकैत का चौथे दिन बारिश के बावजूद किसान धरने पर जमे नज़र आये खाना पकाना भी धरना स्थल पर ही किया जा रहा है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पर आज तीसरे दिन तेज वर्षा मे भी किसानअनिश्चितकालीन धरने पर बैठे नज़र आये।किसानों का कहना है कि जब तक भ्रष्टाचारी कर्मचारियों का यहां से तबादले नहीं किये जाते सी एच पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने पर पॉच किसान भूखहरताल पर बैठे 
साथ ही इन पर विभागीय कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक धरना जारी रहेगा जय जवान जय किसान जय बाबा टिकैत चौधरी राकेश टिकैत जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाकर बारिश मे खाना बनग्या जा रहा था।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत शाहाबाद सी एच सी पर तबतक डटी रहेगी जबतक हमारी समस्याओं का समाधान नही हो जाता।
[05/09, 5:24 pm] sakhawat ali reporter: पॉच किसन भूख हड़ताल पर बैठे

किसानो के मुताबिक कोई भी सक्षम अधिकारी धरने पर नही पहुँचा

शाहबाद एस डी एम ने फौन पर की थी वार्ता

रैड हैन्डेड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सखावत अली

रामपुर शाहबाद सी एच सी पर भाकियू टिकैत का चौथे दिन भी किसान धरने पर जमे हैं। खाना पकाना भी धरना स्थल पर ही किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पर चौथे दिन भी किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।किसानों का कहना है कि जब तक भ्रष्टाचारी कर्मचारियों का यहां से तबादले नहीं किये जाते तबतक सी एच सी पर अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। आज चौथे दिन पॉच किसान भूखहरताल पर बैठ गये हैं।
किसान जिद पर अड़े विभागीय कार्रवाई नहीं हो जाती है तबतक धरना जारी रहेगा।जय जवान जय किसान जय बाबा टिकैत चौधरी राकेश टिकैत जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं खाना भी धरना स्थल पर बनाया जा रहा है।धरने पर दरियाव सिह यादव,रजीत सिह यादव,बुन्दू फौजी,प्रमोद यादव,जयरीनी बेगम,अख़लाक अहमद,नबैद खाँ,डा० फूल सिह,सरफराज अहमद,आदि मंजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

*News :लखनऊ के करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मे सूफी और दक्कन में महिला शिक्षा का प्रसार पर होगा ऐतिहासिक व्याख्यान 📚**