Rampur News,शाहबाद SDM व फिचाई SDO ने नदियों किनारे बसे गाँवों का किया निरीक्षण

रामपुर शाहबाद तहसील के गॉव मदारपुर, ठिरिया.सालेपुर,घोसीपुरा,आदि गाँवोका एस डी एम,व एसडी ओ.सिचाई ने किया निरीक्षग।
रामगगां का जलस्तर फिलहाल बड़ा है परन्तु ख़तरा नही कोसी एवं रामगंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है परंतु आबादी को अभी कोई खतरा नहीं है। एस डी एम सुनील कुमार प्रर्थम ने सभी नादियों किनारे बसे गाँवों मे अपील की है कि माता पिता अभिभावक बच्चों को जलभाराव स्थानो पर नहाने से रोर्क साथ ही रोकने के लिए पुलिस को भी सक्रिय किया गया है।
ठिरिया साल्हेपुर में sdo सिंचाई के साथ।
मदारपुर में जलस्तर का निरीक्षण घोसीपुरा में जलस्तर का निरीक्षण करके कहा आबादी अभी  जगह सुरक्षित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉