Rampur News,सैफनी भूड़ाश्रम मेले की निलाम कम रकम मे कराने को सैफनी चैयरमैन ने SDM को सौपा ज्ञापन

रामपुर सैफनी नगर पचांयत के चैयरमैन फैज़ान खॉ ने भूड़ाश्रम मेले के ठेके मंहगे दैने पर जनता पर पढ़ता है बोझ एक ज्ञापन एस डी एम शाहबाद को सौपा है।
सैफनी नगर पचायत चैयरमैन फैजान खाँ ने एस डी एम शाहबाद सुनील कुमार प्रर्थम को सौपकर कहा है कि सैफनी का इतिहासिक मेला भूड़ाश्रम दस दिनों तक चलता हैं जिसके ठेके मीना बजार,दंगल,साईकिल स्टैण्ड,आदि की लाखो मे निलामी होती है मॅहगे ठेके होने के कारण ठेके दार दुकॉनदारो को मंहगी जमीन देते हैं यही हाल दंगल व स्टैण्ड का रहता है।और यह सारा पैसा मेले के दुकॉनदार,झूले,खेल  तमाशे,दंगल एव खिलौने आदि सामान,स्टैण्ड वाले भी मेले में अगुन्तको से वसूल करते है इस तरह कुल मिलाकर जनता की ही जेब खाली होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: बमनपुरी स्टेडियम में जिला स्तरीय वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 🏏🏐