रामपुर सैफनी नगर पचांयत के चैयरमैन फैज़ान खॉ ने भूड़ाश्रम मेले के ठेके मंहगे दैने पर जनता पर पढ़ता है बोझ एक ज्ञापन एस डी एम शाहबाद को सौपा है।
सैफनी नगर पचायत चैयरमैन फैजान खाँ ने एस डी एम शाहबाद सुनील कुमार प्रर्थम को सौपकर कहा है कि सैफनी का इतिहासिक मेला भूड़ाश्रम दस दिनों तक चलता हैं जिसके ठेके मीना बजार,दंगल,साईकिल स्टैण्ड,आदि की लाखो मे निलामी होती है मॅहगे ठेके होने के कारण ठेके दार दुकॉनदारो को मंहगी जमीन देते हैं यही हाल दंगल व स्टैण्ड का रहता है।और यह सारा पैसा मेले के दुकॉनदार,झूले,खेल तमाशे,दंगल एव खिलौने आदि सामान,स्टैण्ड वाले भी मेले में अगुन्तको से वसूल करते है इस तरह कुल मिलाकर जनता की ही जेब खाली होती है।
0 टिप्पणियाँ