Rampur News,शाहबाद SDM का लखनऊ हुआ तबादला मिलने वालों की लगी भीड़

रामपुर शाहबाद एस डी एम का हुआ तबादला।
दो साल शाहबाद मे रहे एस डी एम सुनील कुमार का व्यावहार काफी अच्छा स्वाभविक आधिकारी है जो बिलापुर से शाहबाद आथे थे उस समय उसी दिन सैफनी मेले का समापन हुआ था।सैफनी दस दिवसिये मेले का फीता सुनील कुमार ने दो बार काटा इनसे पूर्व अरूण मणी त्रिपाठी एस डी एम थे।दोनो का ही कार्यकाल बेहतर रहा अच्छे अधिकारी का काम हमेशा स्मृण रहता है।मिलने वालों की काफी भीड़ सुनील कुमार प्रर्थम के पास रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉