Rampur News: बिजली से परेशान लोगों ने एसडीएम आवास पर किया प्रदर्शन

उमस भरी गर्मी से परेशान ग्रामीणों ने बिजली घर पर धावा बोलकर प्रदर्शन किया।लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। शनिवार की रात नौ बजे क्षेत्र के सिंगरा व चिचौली गांव के ग्रामीण दो कारों में सवार होकर मिलक के बिजली घर पहुंच गए। विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्र के जगतपुर फीडर को जानबूझकर लाइट नहीं दी जा रही है। 24 घंटे में 10 घंटे भी विधुत आपूर्ति नहीं हो पा रही। उमस भरी गर्मी से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इंसान नहीं रहते सिर्फ शहर और कस्बों में ही मानव जीवन यापन किया जाता है। आरोप था कि वह समय से बिजली का बिल भी जमा करते हैं। बावजूद उसके बिजली दिन रात आंख मिचौली खेलती है। उनके बच्चे रात को ठीक से नहीं सो पाते हैं जिस कारण उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस दौरान नगर क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से गायब हुई बिजली से परेशान नगरवासी भी बिजली घर पहुंच गए।।  नगर बासियों का आरोप था कि नगर के चारों ओर नवदिया, पटिया, क्योरार आदि गांवों में लाइट चल रही है लेकिन सिर्फ मिलक नगर की लाइट  क्यों बंद कर रखी है। नगरवासियों और ग्रामीणों के एकसाथ मिलकर बिजलीघर में जमकर हंगमा काटा। जब बिजलीघर में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम आवास का रूख कर लिया। जहां एसडीएम के न मिलने पर लोग ज्यादा उग्र हो गए और एसडीएम आवास के बाहर आधा घंटे तक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उसके बाद प्रदर्शन करने बाले लोगों ने हाइवे की तरफ अपना रुख मोड लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अहम हैं शिक्षा व संस्कार: आकाश🚩