Rampur News : सड़क हादसे में घायल हुए किसान की इलाज के दौरान मौत

पांच माह पूर्व सडक हादसे में घायल हुए किसान की इलाज के दौरान मौत हो गयी। किसान की मौत से घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। क्षेत्र के सिंगरा गांव निवासी 40 बर्षीय नत्थूलाल उर्फ पप्पू गंगवार 5 अप्रैल को बेटी की ससुराल सिलई बड़ा गांव गए थे। शाम को घर बापस लौटते समय बिलासपुर रोड पर स्थित खमरिया गाँव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर पप्पू गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों ने एंबुलेंस से पप्पू को मिलक के सरकारी अस्पताल भिजवाया था।जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में सप्ताह भर तक चले उपचार के दौरान नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजन नाजुक हालत में पप्पू को उत्तराखण्ड के ऋषिकेश शहर में स्थित एम्स ले गए थे। जहां पप्पू को डॉक्टर ने भर्ती कर लिया था। तवियत में सुधार होता देख डॉक्टर ने पप्पू को घर पर रहकर इलाज करनवाने को कहा था। इस दौरान परिजन समय समय पर डॉक्टर के अनुसार एम्स ले जाते थे। सोमवार की रात पप्पू की अचानक तवियत बिगड़ गयी। परिजनों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया तो ईएमटी ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। पप्पू का पुत्र हैदराबाद में काम करता है।जिस कारण मंगलवार को उसका इंतजार किया गया। पुत्र की मंशानुसार मौत की सूचना पुलिस को दी गई तथा पुलिस से पोस्टमार्टम की गुहार लगाई गई। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बुधवार को परिजनों व रिश्तेदारों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी दो पुत्रियां व एक पुत्र है। मृतक कृषि कार्य कर परिवार का पालन पोषण करते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्रामिणों को जरूरती समान की किट बाँटी