Rampur News : अमन और मुकीम के शव पहुंचते ही मची चीख पुकार, मोहसिन और मुजीब के शव आने का इंतजार

दिल्ली में पांच मंजिला इमारत के ढहने से हुई खाता नगरिया चार युवकों की मौत से कोहराम मच गया। आज पोस्टमार्टम के बाद शाम 6 बजे अमन और मुकीम का शव जैसे ही गांव पहुंचे तो दोनो के घरों में चीख पुकार मच गई। जनाजा देखने को गांव में हुजूम उमड़ गया। फिलहाल अमन और मुकीम के दफन की तैयारी चल रही है। रात आठ बजे तक मुजीब और मोहसिन के शव गांव पहुंचने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: सेंट पॉल्स स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन 🏆🎓