Rampur News,शाहबाद थाने मे पर्वो के मददेनज़र पीस कमेटी की बुलाई बैठक

रामपुर शाहाबाद कोतवाली परिसर में पर्वो के मददे नज़र व्यापारियों व संभ्रांत लोगों के साथ नवागत कोतवाल पंकजपंत ने रूबरू मुलाक़ाती बैठक की।
बैठक में सभी व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगवाने की अपील की गई।नवागत कोतवाल ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे होने बहुत जरूरी है।आने वाले पर्वों को मिल झुलकर शान्ती से मनाने की अपील की गई।आगामी पर्व ईदमिलादुन्नबी व गणेश विसर्जन के जुलूसो पर चर्चा की गई।कोतवाल ने कहा पर्वों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डलने दी जाएगी। जुलूस के दौरान कोई भी शरारत करता पाया गया,तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाऐगी।
सचांलन मुकेशचंद्र गुप्ता ने किया बैठक मे कु०माथुरी सक्सैना एडवोकेट,गौरे खाँ,अन्नूरावत,मयंक अग्रवाल,शाहवेज़ खाँ,शरीफ़ अहमद घड़ीसाज,शरफ़ अली गुडडू,इमाम शमुशल मौलाना,व मस्जिद काजी के इमम सहित कई इमाम मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: छोटे साहबजादों की याद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सेवा कार्य का आयोजन