Rampur News,भाकियू टिकैत ने अपनी समस्याओं लेकर एस डी एम को सौपा ज्ञान

भाकियू ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन 

 रामपुर  शाहबाद भाकियू  टिकैत कार्यकर्ताओं ने  जन समस्याओं को लेकर एस डी एम सुनील कुमार को सोपा ज्ञापन। 
तहसील पहुँचे भारतीय किसान यूनियन ने अपनी  मांगों मे रम्पुरा बिजली घर बनवाया जाए, वहीं सेफनी में रनबीर का बरसात से गिरा हुआ मकान लेखपाल की रिपोर्ट के पश्चात भी अभी नहीं बन पाया उसे बनवाया जाए । ग्राम पंचायत ढकुरिया में सरकारी कार्यालय की दुकान चार माह पहले बन चुकी है लेकिन राशन डीलर दूसरे गांव का है जब राशन की दुकान गांव में बन चुकी है तब ढकुरिया गांव में ही राशन बनवाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन ने  ग्राम परौता में चक रोड पर बने हुए मकान की जांच कराने और इसी गांव में कब्रिस्तान को लेकर चल रहे विवाद को भी शीघ्र समाप्त कराने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन ने झूठे मुकदमे में फंसे लोगों की दोबारा जांच करा कर मुकदमा वापस कराए जाने की भी मांग की गई इस अवसर पर डॉक्टर फूल सिंह यादव, रामदास मौर्य, हसमत खान, खुशीराम यादव, सत्येंद्र कुमार, सरफराज ,नजीर अहमद, दरयाब सिंह, विजयपाल सहित अन्य कई किसान  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अभी अभी पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मिलक का आकस्मिक निरीक्षण 🚨