Rampur News : मछली पकड़ने गए मछुआरे की सरकारी तालाब में डूबकर मौत

मछली पकड़ने गए मछुआरे की सरकारी तालाब में डूबकर मौत हो गयी। मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहजादनगर थाना क्षेत्र के लोधीरूपपुर गांव निवासी 35 बर्षीय राकेश  अपने साथियों के साथ गांवों के तालाबों में मछली पकड़ने का काम करते थे। बुधवार को दोपहर 12 बजे वह अकेले नरखेड़ा गांव में मछली पकड़ने पहुंच गए । तालाब के पट्टेदार रामसिंह व पट्टेदार के साझेदार गोपाल गंगवार से मछली पकड़ने को कहा।वर्तमान में बारिश के चलते तालाब पानी से लबालब भरा हुआ है।    राकेश ने मछलियां पकड़ने के लिए तालाब में जाल डाल दिया और जाल खीचने लगे।जाल खींचते समय उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में समा गए। तालाब में डूबता देख ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। बहुत देर तक स्थानीय ग्रामीण राकेश को तालाब में खोजते रहे लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। घटना की सूचना पुलिस और राकेश के साथियों को दी गयी। सूचना पाकर राकेश के साथी गांव पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद साथियों ने राकेश को तालाब से बाहर निकाला। तालाब से बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों ने राकेश को गुदगुदाया और मुहं से पानी निकाला। राकेश को जगाने की बहुत कोशिश परन्तु राकेश के शरीर मे कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। आनन फानन में राकेश को एंबुलेंस द्वारा मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के घर मे पत्नी,तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News: नगरपालिका दस्तावेज जलाने के मामले में पूर्व चेयरमैन फ़ातिमा ज़बीन को मिली ज़मानत 🏛️**