Rampur News : केजीबीवी वेलफेयर एसोसिएशन ने लखनऊ में परियोजना निदेशक से की शिष्टाचार भेंट, रखी कई मांगें

बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वैलफेयर एसोसिएशन का प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश संरक्षक श्याम कृष्ण द्विवेदी और प्रदेश अध्यक्ष रितु गुप्ता के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के परियोजना निदेशक  कंचन वर्मा तथा केजीवीवी यूनिट इंचार्ज मुकेश सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने  कस्तूरबा कर्मियों की समस्याओं  से अवगत कराया ।  एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सभी कस्तूरबा कर्मियों के विनियमितिकरण और बेसिक शिक्षा की भर्तियों में कस्तूरबा का कोटा निर्धारित करने की मांग दोहरायी । फुल टाइम वार्डन की 24 घंटे की ड्यूटी को अमानवीय  और महिला विरोधी बताते हुए शिफ्ट सिस्टम और रोटेशन को जरूरी बताया ।सेवा शर्तों में आमूलचूल  सुधार  कर उसे मानवीय बनाने पर जोर दिया ।  एसोसिएशन ने विषय एवं स्त्री पुरुष के आधार पर निकाल दिए कर्मचारियों के प्रकरण में पुनर्विचार की मांग भी की । शिकायत दर्ज करायी कि इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालते समय  कस्तूरबा विद्यालयों  को दिए गये जीवन और अमूल्य योगदान को भुला दिया गया । कस्तूरबा कर्मियों के कम मानदेय की शिकायत दर्ज कराते हुए  प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कई कई वर्ष तक मानदेय पर विचार नहीं किया जाता है । मांग रखी कि  प्रत्येक वर्ष दस प्रतिशत की दर से वार्षिक मानदेय वृद्धि का नियम बनाया जाए । रसोइया अनुचर के अति अल्प मानदेय और उनके प्रतिकर अवकाश की बात भी उठायी गयी । परियोजना निदेशक से यह भी मांग की गयी कि पिछले दिनो  ऑनलाइन अटेंडेंस विरोधी आंदोलन के दौरान सेल्फी न देने वाले  कस्तूरबा कर्मियों पर कोई कार्यवाही न की जाए और केवल इस कारण से किसी का मानदेय न रोका जाए। क्योंकि वे सभी उस दिन विद्यालय में उपस्थित थे ।वैलफेयर एसोसिएशन ने फुलटाइम के लिए दो की बजाय चार मासिक आर एल , पार्ट टाइम  ,लेखाकार  कर्मचारियों के लिए राजपत्रित अवकाश एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए प्रतिकर अवकाश , सभी के लिए मेडीक्लेम , सामूहिक बीमा तथा ईपीएफ योजना लागू करने की मांग की। एसोसिएशन ने कहा कि कस्तूरबा कर्मियों के मन में आक्रोष व्याप्त है । उसकी समस्याओं का समाधान जरूरी है । परियोजना निदेशक से मिलने वालों में मंडल मुरादाबाद से रितु गुप्ता, लखनऊ मंडल से .. राजेश राव, गोरखपुर मंडल से नीलम त्रिपाठी, इलाहाबाद मंडल से श्याम कृष्ण द्विवेदी तथा प्रदीप शुक्ला आदि थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ओफ इण्डिया के सौरब गुप्ता को गुजरात मे सम्मानित किया