Rampur News : जयंती पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद

 बुधवार को मिलक मिलक के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वंदना सत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार महेश्वरी, प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार एवं प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह ने मां सरस्वती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  कौशल उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा के नगला चन्द्रभान में भगवती प्रसाद उपाध्याय के घर हुआ था। 19 वर्ष की आयु तक इन्होंने अपने सभी परिजनों को खो दिया था। उन्होंने अंत्योदय योजना बनाई जो आज तक चल रही है एक आत्मा मानववाद के प्रेरणा उपाध्याय की हत्या 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर कर दी गई थी। जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए दीनदयाल उपाध्याय लेखक ओजस्वी वक्ता व सत्यवक्ता और ईमानदार थे। प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार ने बताया कि उपाध्याय के सपनों को उत्तर प्रदेश में योगी तथा देश में मोदी कर रहे हैं। बच्चे सभी महापुरुषों का जीवन परिचय पढ़ा करें। हमारे देश के अंदर बिजली योजना, राशन वितरण योजना, स्वास्थ्य योजनाएं दीनदयाल उपाध्याय की योजनाएं अब सरकार ने लागू करके उपाध्याय के सपनों को साकार कर दिया है। प्रधानाचार्य आनन्द पाल सिंह ने कहा कि हमें दीनदयाल जी के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए हम स्वच्छता सप्ताह मना रहे हैं। खुद भी जागरुक रहें लोगों को भी जागरुक करें। 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सप्ताह चलेगा। हमें स्वदेशी का प्रयोग करना चाहिए जिससे लाभ ही हमारे देश को ही मिले ।कार्यक्रम में समस्त आचार्य स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन संगीत आचार्य शुभम सक्सेना ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला