Rampur News : गुरुकुल स्कूल से लापता हुए तीन छात्र, तीन दिन बाद को पुलिस को मिले

रठौण्डा के गुरूकल स्कूल से अचानक लापता हुए तीन छात्रों को पुलिस ने तीन दिन बाद बरामद कर लिया। तीनों छात्रों के मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। मिलक कोतवाली क्षेत्र के रठौण्डा मेला प्रांगण में गुरूकल दयानंद सेवा आश्रम वेद जूनियर हाईस्कूल के नाम से विद्यालय संचालित है। एक सितंबर के बाद शनिवार को फिर तीन छात्र स्कूल से अचानक फरार हो गए। विद्यालय प्रशासन ने तीनों छात्रों को ढूंढने के बहुत प्रयास किया लेकिन वे नहीं मिल पाए तब प्रधानाचार्य आदित्य शास्त्री ने सोमवार को विशाल निवासी ग्राम बोहित थाना सीबी गंज जिला बरेली के पिता को उसके गायब होने की सूचना दी। सूचना पर विशाल के पिता धर्मपाल तत्काल रठौण्डा के गुरुकुल स्कूल पहुंचे और अपने पुत्र के गायब होने की जानकारी प्रधानाचार्य आदित्य शास्त्री से ली। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि उसका पुत्र विशाल अपने दो अन्य साथी शिवम निवासी ग्राम किरा थाना मिलक रामपुर व अंकित निवासी ग्राम भँवरका थाना केमरी रामपुर के साथ स्कूल से फरार हो गया है। धर्मपाल ने सबसे पहले कोतवाली मिलक में तीनों के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई फिर पुत्र विशाल की खोजबीन में जुट गया। धर्मपाल ने शिवम व अंकित के परिजनों से संपर्क साधा तो विशाल और अंकित की सूचना अपने साथी शिवम निवासी ग्राम किरा के साथ रहने की मिली। पुलिस और परिजन किरा गांव पहुंचे तो पाया कि विशाल, अंकित व शिवम साथ साथ खेल रहे थे। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली मिलक लाई और तीनों से स्कूल से फरार होने की जानकारी जुटाई। और तीनों को मेडिकल के लिए भेज दिया।उसके बाद तीनों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ओफ इण्डिया के सौरब गुप्ता को गुजरात मे सम्मानित किया