दिल्ली में करोल बाग में स्थित बापा नगर की तीन मंजिला इमारत ढहने से एक दर्जन लोग मलवे में दबे, ऑपरेशन रेस्क्यू जारी।सभी ग्राम खाता नगरिया मिलक के हैं निवासी।4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हुए है।घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।सभी लोग जूते चप्पल बनाने का कारोबार करते थे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ