Rampur News,पटवाई पुलिस ने हत्या मामले मे एक महिला को किया गिरफ्तार न्यायलय मे किया पेश

रामपुर थाना पटवाई क्षेत्र के गाँव पटरिया मे हत्या मामले मे चार नामज़दों मे से एक वाछित महिला को पटवाई पुलिस ने किया  गिरफ्तार कर न्यायलय मे किया पेश।
25.अगस्त 2024 को हुई थी वादिनी के पति  नेकपाल की हत्या का मुकदमा 06 सितम्बर .2024 को दर्ज हुआ था नामज़द रामबहादुर पुत्र नन्नू 2 राजीव पुत्र नामालूम 3.सुदामा पत्नी रामबहादुर निवासीगण पटरिया 4. आरती पत्नी राजीव निवासी गाँव कोयली थाना भोट रामपुर पुलिस ने
आज आरती पत्नी राजीव ग्राम कोयली को गिरफ्तार कर न्यायलय ने पेश कर दिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉