Rampur News : छपर्रा के सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई गई पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपर्रा तहसील स्वार में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन आचार्य रणधीर सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष निरोत्तम और राधा शर्मा रहीं । मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य धर्मेंद्र कुमार जी रहे । मुख्य वक्ता द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन वृतांत और उनके कठिन संघर्षों से भरे व्यक्तित्व पर  प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य भानु प्रताप गंगवार द्वारा बताया गया कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शो को जीवन में धारण करे। इसी वक्तव्य के साथ प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला