Rampur News : दहेज में दस लाख रुपये और कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला, पांच पर रिपोर्ट दर्ज

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को घर निकाल दिया।पीड़िता ने पति सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है है। मंतशा पुत्री अफरोज अंसारी निवासी मोहल्ला रौरा खुर्द निकट उत्सव मंडप बिलासपुर रोड मिलक ने बताया कि उसकी शादी दिनाक 26.11.2022 को मोहम्मद गफीर आदिल पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी पशुपति बिहार कालोनी, थाना बारादरी, जिला बरेली के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से बरेली में सम्पन्न हुई थी। पीड़िता के माता-पिता ने तीन लाख रूपये नकद व अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान-दहेज दिया था। परन्तु उसके पति गफीर आदिल, ससुर मुश्ताक अहमद, सास शकीला बेगम, देवर  जाहिर साहिल व फैजान कामिल दान दहेज से खुश नहीं थे जिस कारण आये दिन कम दहेज लाने का ताना देकर गाली गलोच कर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे। उसका का पति पूना में रहकर बजाज फाईनेस कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करता है जो शादी के कुछ दिन बाद ही पुना चला गया था और वहाँ जाकर अपने पिता को फोन कर उसे दिनांक 07.06.2024 को बुलवा लिया। उसके बाद  पति अक्सर शराब पीकर घर आता था और उसके साथ गाली गलोच कर मारपीट करता था। जब वह  मारपीट करने से मना किया तो उसके पति ने मारपीट कर पहने तन्हा कपड़ों में घर से निकाल दिया। प्रार्थिनी किसी तरह अपने मायके घर आ गयी और दिनांक 11.09.2024 को अपनी माता के साथ अपनी ससुराल गयी तो उपरोक्त सभी ससुरालीजन ने एकराय होकर प्रार्थिनी व उसके माता के साथ मारपीट की और कहा कि अगर तुझे इस घर में रहना है तो हमें दस लाख रूपये व एक चार पहिया कार दे। पीड़िता के असमर्थता जताने पर उपरोक्त सभी लोगों ने एकराय होकर घर से निकाल दिया और कहा कि अगर दोबारा बिना मांग पूरी किये इस घर में आयी तो तुड़झे जान से मार देगें। प्रार्थिनी ने डायल 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया तब किसी तरह जान बची। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त पांचों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : चारों शवों को देखने के लिए खाता नगरिया गांव की गलियों में उमड़ा हुजूम