Rampur News : पति-पत्नी और पुत्री एक साथ हुए सुपर्द ए खाक,बरेली में हुआ था भीषण हादसा

बरेली में उमराह पर गए रिश्तदारों को छोड़कर घर बापस आ रहे बाइक सवार दंपति व पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। एक साथ तीन सदस्यों की मौत से घर के कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बरेली भेज दिया। क्षेत्र के खाता नगरिया गाँव निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र शमसुद्दीन उम्र करीब 55 वर्ष, चमन पत्नी मोहम्मद यासीन उम्र 50 वर्ष तथा 18 बर्षीय फिरोसीन पुत्री मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम खाता नगरिया थाना मिलक जिला रामपुर मंगलवार को बरेली स्थित परतापुर गांव निवासी ममेरे भाई अख्तर हुसैन के परिवार के उमराह जाने के कार्यक्रम में शामिल होने बरेली गए थे। नियाज में शामिल होने के उपरांत परिवार को कार द्वारा उमराह के लिए रवाना कर दिया गया। उसके बाद तीनों बाइक से मंगलवार की रात करीब 10 बजे गांव खाता नगरिया लौट रहे थे। थाना फतेहगंज  पश्चिमी क्षेत्र के हाइवे स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव जिला अस्पताल पहुँचवाये। जेब से मिले पहचान पत्रों से तीनों मृतकों की पहचान ग्राम खाता नगरिया थाना मिलक जिला रामपुर निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने फोन द्वारा घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गयी। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और तीनों के शव देख रोना बिलखना शुरू कर दिया। पुलिस ने तीनों शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली के मोर्चरी घर भिजवा दिया। परिवार में एक साथ हुई तीन सदस्यों की मौत से हर कोई गमगीन है। मृतक यासीन राजमिस्त्री का काम करते थे। मृतका फिरोसीन मीरगंज स्थित एक डिग्री कालेज में एमएससी की छात्रा थी। मृतक के दो पुत्र हैं जिनमें छोटा पुत्र शारिक दिव्यांग है तथा बड़ा पुत्र राफे पिता के साथ राजमिस्त्री का काम करता है। तीनो के दफन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और तीनों को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ओफ इण्डिया के सौरब गुप्ता को गुजरात मे सम्मानित किया