ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में गुरुवार से श्रीकृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से गाँव मे पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ साथ पुलिस लाइन से भी सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार की शाम पुलिस लाइन से भूपेंद्र नाम का सिपाही गांव में ड्यूटी करने पहुंचा था। ड्यूटी के दौरान सिपाही अपने ड्यूटी स्थान से गायब हो गया तथा गांव में भ्रमण करने लगा। भ्रमण के दौरान उसने ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी आरएस परिहार से की तो सीओ ने स्वयं गांव में घूमकर ग्रामीणों से सिपाही के कृत्य की जांच पड़ताल की। जांच में सिपाही द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार की घटना सत्य पायी गयी। सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद रविवार को एसपी विद्यासागर मिश्र ने सिपाही भुपेंद्र को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ