पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में युवक पर जानलेवा हमला करते हुए कांटेदार चाकू से गोद दिया।युवक को एक नहीं बल्कि कई बार चाकू से गोदा गया। अंतिम वार युवक के नितंबों पर किया गया और चाकू को उसके नितंबों में ही छोड़ दिया। घायल का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है। सोमवार की रात नगर के असदुल्लापुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी।मारपीट के बाद मदन निवासी मोहल्ला असदुल्लापुर को अकेला पाकर तीन युवकों ने घेर लिया और उस पर लगातार कांटेदार चाकू से कई बार कर डाले। आखरी बार युवक के नितंबों में किया गया और चाकू को नितंबों में ही छोड़ दिया। सूचना पर जब पुलिस ने घटना स्थल पहुंची तो नितंबों में लगा चाकू से घायल युवक एक ठेले पर लेटा हुआ कराहा रहा था। आनन फानन में पुलिस घायल को मिलक के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख घायल को नितंबों में घुसे चाकू सहित जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचे घायल को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक पर चाकू से बार करते हुए घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी है जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
मारपीट में तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
घायल मदन के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में मारपीट के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस को दी तहरीर में चाकू से घायल हुए मदन का जिक्र नहीं किया गया है। दर्ज हुई रिपोर्ट में सिर्फ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी की धाराओं में शिवम मित्तल पुत्र अवदेश मित्तल निवासी मोहल्ला असदुल्लापुर थाना मिलक, अजय गोस्वामी उर्फ मौत पुत्र धर्मेंद्र मोहल्ला नसीराबाद थाना मिलक व देवराज मित्तल पुत्र अवदेश मित्तल निवासी मोहल्ला असदुल्लापुर थाना मिलक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घायल मदन के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
कांटे दार चाकू से घायल हुए मदन उर्फ मदना के खिलाफ कोतवाली मिलक में कई मुकदमे दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार घटना में कोई संगीन मामला प्रतीत होता दिख रहा है। दर्ज रिपोर्ट में गंभीर रूप से घायल मदन उर्फ मंदना का जिक्र न होना संदेह पैदा कर रहा है।
कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।घटना की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ