सेफनी भुढ़ाश्रम मेला की दूसरी बार भी बोली टली
गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम बोली आई
ठेकेदारो की मिली भगत से नही हो पा रही है मेला निलामी।
रैड हेन्डेड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सखावत अली
रामपुर सैफनी भुढ़ाश्राम मेला मे लगने वाले दंगल व साईकिल स्टेण्ड की निर्धारित बोली न आने पर आज भी निलामी नही हो सकी।
सैफनी भूढ़ाश्राम मेले मे तीन चीजो पर बोली लगती है तहबजारी जो गत वर्ष 35 लाख पॉच हजार मे सलीम अहमद को बोली छूटी थी इस वर्ष सात सिंतम्बर को चालू वर्ष मे यही ठेका तहबजारी सलीम अहमद को 4350000 छुटा है जबकि दगल की बोली 11 लाख 20 हजार से आगे नही जा पाई इधर साईकिल स्टैण्ड 6लाख 10 हज़ार थी इस वर्ष चार हज़ार कुछ से आगे नही बड़ी तब 9 सितम्बर निलामी की तिथि रखी आज 9 सितम्बर को निलामी शुरू हुई दगल की बोली मात्र सात लाख बोली लगाकर सभी ने चुप्पी साधली जबकि साईकिल स्टेंण्ड दो लाख से आगे नही बड़ी इसतरह आज भी दोनो निलामी नही हो सकी।
0 टिप्पणियाँ