Rampur News शाहबाद मे निकली गणेश विसर्जन शोभायात्रा प्रशासन रहा मौजूद

रामपुर शाहबाद के के मौहल्ला अफ़ग़ानान स्थित मन्दिर से निकली गणेश किसर्जन शोभा यात्रा।
नगर के अफ़ग़ानान कश्यप बस्ती मन्दिर मे गणेश जी मूर्ती पर सर्व प्रर्थम एस डी एम सुनील कुमार प्रर्थम व कोतवाल पकंज पन्त एस आई आदेश कुमार भाजपा नेटा सुरेश बाबू गुप्त एडवोकेट,मुकेश चन्द गुप्ता,अन्न् रावत,चचंल कश्यप,ने फूल माला व पट्टा पहनाकर भोग पूजा अर्चना की ढोल ताशो से  गणेश मूर्ती ने प्रस्थान किया।शोभा यात्रा नगर घूमती गगां घाट पहुंची गगा मे पानी अधिक हो जाने के कारण हद बन्दी कर टैण्ट लगाया है।बीस गोता खोर व पुलिस प्रायाप्त मात्रा में तैनात की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉