Rampur News : चर्चों में यूपीएससी की कोचिंग के नाम पर कराया जा रहा है धर्म परिवर्तन, रामपुर में ईसाइयों की संख्या पांच गुना बढ़ी

रामपुर जिले में ईसाई धर्म का दायरा लगातार दिन दोगिनी व रात चौगनी तरक्की कर रहा है। मजबूर जिला प्रशासन चाहकर भी धर्म परिवर्तन पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। आये दिन ईसाई धर्म परिवर्तन के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन पुलिस लीपापोती कर उन्हें रफा दफा कर देती है। हालफिलहाल में नया मामला मिलक क्षेत्र के खाता चिंतामन गांव का है।गांव से कुछ ही दूरी पर एक नया हिमांशु मैक्स नाम का चर्च खुला है। जहां लोगों को निशुल्क यूपीएससी की कोचिंग, भोजन, रात्रि कोचिंग व ठहराव इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।उत्तराखण्ड के खटीमा निवासी भीमसेन ने पुलिस को सूचित किया कि खाता चिंतामन गांव के निकट स्थित चर्च में लोगों शिक्षा के नाम पर को लोभ लालच देकर उनका ईसाई धर्म मे परिवर्तन कराया जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की जांच पड़ताल की। इस दौरान शिकायतकर्ता भीमसेन ने बताया कि  चर्च में जाने बाले लोग चर्च में शिक्षा ग्रहण करके स्वयं ईसाई धर्म को गृहण करते हैं। इस पर पुलिस ने चूप्पी साध ली और चर्च के पादरी पर कोई भी कनूनी कार्यवाही से पलड़ा झाड़ लिया। इससे पूर्व चर्च के नाम पर खरीदी गई जमीन की खरीदफरोख्त के दौरान नया मामला सामने आया। ग्राम प्रधान भगवानदास ने बताया कि जमीन के बैनामे के दौरान मानक के अनुसार सरकारी स्टांप की चोरी की गई थी। शिकायत के बाद संज्ञान में आया कि चर्च के लिए खरीदी गई जमीन में सात लाख के स्टाम्प की चोरी की गई है।जिसकी जांच तहसीलदार मिलक के द्वारा की जा रही है। सूत्रों की माने तो पिछले दस बर्षों में रामपुर जनपद में ईसाई धर्म अपनाने बालों की संख्या में पांच गुना बृद्धि हुई है। बर्ष 2010 में रामपुर में ईसाइयों की संख्या करीब 10 हजार थी। वर्तमान में यह संख्या बढ़कर करीब 50 हजार हो गयी है। जिसमे बिलासपुर तहसील क्षेत्र पहले पायदान पर है जिसमें 14 साल में यह बृद्धि पांच गुना बढ़ी।इसके अतिरिक्त मिलक और टाण्डा तहसील क्षेत्र के कई गांव भी इसकी जद में आ गए। जिसमे मिलक बाकर अली पहले स्थान पर है। फिलहाल मिलक क्षेत्र के खाता चिंतामन गांव में धर्म परिवर्तन के मामले ने तूल पकड़ लिया है। लेकिन इस मामले को प्रशासन छिपाने का प्रयास कर रहा है। पिछले बर्ष क्रिसमस डे पर लोगों से भरी एक डीलक्स बस को पुलिस ने कब्जे में लिया था।पुलिस को सूचना मिली थी। मिलक क्षेत्र के सैकड़ों लोग क्रिसमस डे पर हिन्दू धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपनाने दिल्ली जा रहे हैं।मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने बस को हिरासत में ले लिया था।तथा बस में सवार महिला व पुरुषों को बापस उनके घर भेज दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अभी अभी पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण