Rampur News: भुगतान और कटौती पर कृषि मंडी में गरजे किसान

धान क्रय केन्द्रों पर हो रही तौल के मद्देनजर किसानों को देरी से भुगतान व कटौती को लेकर किसानों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए किसानों ने मंगलवार को कृषि मंडी मिलक में बैठक का आयोजन किया। बैठक में किसानों से सुझाव मांगे गए। किसानों ने आरोप लगाये की मंडी में क्रय केंद्र संचालकों द्वारा कई सप्ताह बाद दो प्रतिशत की कटौती कर भुगतान किया जाता है। इसके अलावा 60 किलो की बोरी पर एक किलो अनाज की अवैध कटौती की जा रहा रही। आगामी बैठक में आढ़तियों व मंडी सचिव के साथ बैठक कर शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा। इसके बाबजूद यदि शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ तो। उग्र आंदोलन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला