Rampur News,शाहबाद नही पहुँचे रामपुर सांसद विशेष कार्य से दिल्ली चले गये तब पूर्व चैयरमैन पप्पू खाॅ सामा बाँधा

मुर्सरत अली खाँ उर्फ पप्पू खां ने सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी की जीत में जनता के अभार हैतु रखी जनसभा

सासद को शाहबाद के बजाय विशेष कार्य से जाना पड़ा दिल्ली।

जनसभा मे चला रग्गारंग कार्यक्रम पूर्व चैयरमेन मुनाये देश भक्ती गीत


 रामपुर शाहबाद
समाजवादी पार्टी से  विजयी सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी द्वारा नगर की जनता को धन्यवाद देने के लिए एक जनसभा का आयोजन किया गया।
जनसभा का आयोजन पूर्व अध्यक्ष पप्पू खान ने अपने निवास स्थान पर किया। जनसभा में सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी  को शिरकत करनी थी परंतु.किसी विशेष मीटिंग के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का बुलावा आने पर वह दिल्ली फिर लखनऊ चले गए जिस कारण वह इस जनसभा को संबोधित नहीं कर सके तब जनसभा को पूर्व नगर पचांयत अध्यक्ष मुर्सरत अली उर्फ पप्पू खा ने संबोधित किया रग्गारंग कार्यक्रम करके मौजूद लोगों को अपने स्वरो मे देश भक्ती व फिल्मी गाने सुनाये समाजवादी पार्टी की जीत का श्रेय जनता को देते हुए उन्हें धन्यवाद आभार व्यक्त किया जलपान कराया।अपनी आवाज में गजल भी पेश की। इस कार्यक्रम में पप्पू खा शप्पू खान,आसिफ अहमद,हाजीअसलम खान,कामरान खा,यासीन खा,
,हबीब अंसारी,असलम मलिक,रफीक मलिक, शमीम परवेज,बदर खा, श्रीराम,अनूप,शादाब अहमद,खा शन्नू खा,शरीफ मलिक,अनीस खा,नईम खा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : आर्यभट्ट नक्षत्र शाला: शीघ्र होगा अत्याधुनिक पुनर्निर्माण और संचालन