Rampur News,बैरूआ मे बाढ़ से बचाव को गौरक्षा वाहनी व प्रशासन ने पत्थर लगाऐ

रामपुर शाहबाद तहसील के ग्राम बैरूआ मे भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी ने टीम व प्रशासन ने बाढ़ से बचाव को पत्थर लगवाये।
 बैरुआ गाँव मे बाढ से बचाव को अधिकारियों के साथ पत्थर लगवाने ग्रामिणों से अपील की कि नदी कटान कर रही है तीन मकॉंन कट चुके है और भी काटने की कगार पर हैं  कटान को रोकने के लिए पत्थर लगाए गये जिससे कि काटन रुक सके और ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाए हॉलाकि उच्च अधिकारी आ रहे हैं परन्तु अभी कोई स्थाई रूप से व्यवस्था नहीं हो पाई है जिस कारण गांव में बाढ़ आने से दहशत का माहौल बना हुआ है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी इकरार हुसैन,मुकीम हुसैन, गुलफाम हुसैन,विजेंद्र सिंह,ओमपाल सिंह मोर्या सोनू राजपूत,गंगाराम पाल,अलीम हुसैन, मुजस्सिम पाशा टिंकू पाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: छोटे साहबजादों की याद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सेवा कार्य का आयोजन