Rampur News,भोट मे उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने सदस्यता अभियान चलाया सदस्य बनाये

रामपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने तेज़ बारिश मे भी चलाया सदस्यता अभियान।
भोट थाना क्षेत्र के ग्राम पत्थर खेड़ा भोट मे सदस्य्ता अभियान के तहत 
भोट का अध्यक्ष क़दीर अहमद ने आज व्यापार मण्डल की टीम को बुलाकर फरज़नद अली  को पत्थर खेड़ा निवासी को भोट का उपाध्यक्ष बनाया गया उनको प्रमाणपत्र दिया इस दौरॉन भारी तादाद मे व्यापारियों को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की सदस्य्ता दिलाई व सब व्यापारियों का स्वागत किया।
 सभीको सदस्य्ता कार्ड दिये इस मोके पर युवा ज़िला अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष   अब्दुल वासिक,प्रदेश मंत्री पप्पू खान,ज़िला मंत्री फहीम अहमद,ज़िला मिडिया प्रभारी इमरान खान,आदि मौजूद रहे।
व्यापार मण्डल ज़िंदाबाद
व्यापारी एकता ज़िंदाबाद
संदीप अग्रवाल सोनी ज़िंदाबाद के नारे लगाये।उन्होने कहा व्यापार मज़बूत तो व्यापारी मज़बूत होगा तभी पूरे देश मे तरक्की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त 🚑