Rampur News,शाहबाद मे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक मे अब्दुलसमी को नगराध्यक्ष बनाया

रामपुर शाहबाद मे उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की एक बैठक मे नगर का पदभार सौंपा गया।
शाहबाद के इमरान खॉ के प्रतिष्ठान पर बैठक की अध्यक्षता जावैद खाँ ने की सचांलन हाजी सलीम कुरैशी ने किया।
उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल युवा जिलाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने बैठक मे अब्दुल समी को शाहबाद नगर अध्यक्ष का पदभार सौपकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई स्वागत मे गले मे फूल मालाऐ पहनाई श्री समी हाजी सलीम कुरैशी के पुत्र हैं उनका भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक मे पप्पू खाँ अजीतपुरी,ताहिर खॉ,इमरॉन खाँ,फरहॉन खाँ,नाजिम खाँ,अब्दुल वासिक आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: एलएनएस क्लब रामपुर ग्रेटर का अधिस्थापन समारोह धूमधाम से संपन्न 🎉