Rampur News : मिलक के ओमकार बौद्ध बने बसपा के मंडल प्रभारी

बीते लोक सभा चुनाव मिली करारी हार के बाद बसपा ने अपना ताना बाना बुनना शुरू कर दिया है। बसपा ने आगामी विधान सभा की रणनीति शुरू कर दी है। लोक सभा चुनाव के बसपा प्रमुख ने अपने भतीजे आकाश आनंद को स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनका जादू नहीं चल सका। चुनाव के बसपा प्रमुख ने राज्य स्तरीय पदाधिकारियों में भारी फेर बदल किया।इसके बाद बसपा प्रमुख जमीन कार्य करने लिए प्रतिबद्ध हो गयीं हैं। अब मंडल स्तरीय पदाधिकारियों में फेरबदल के साथ कुछ नए जिम्मेदार बसपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।रामपुर जिले में बसपा प्रमुख एक बार फिर प्रमोद निरंकारी को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं मिलक निवासी लेखपाल पद से सेवानिवृत्त ओमकार बौद्ध पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुरादाबाद मंडल के प्रभारी पद ने नवाजा है। मंगलवार को नगर के पटेल नगर मोहल्ला निवासी ओमकार के आवास पर बसपाइयों का जमाबड़ा लगा। ओमकार को बसपा प्रमुख द्वारा मंडल प्रभारी बनाये जाने पर बसपाइयों ने ओमकार बौद्ध को फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर ओमकार बौद्ध ने कहा कि बहनजी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे ईमानदारी और लगन के साथ निभाएंगे। नगर व गांव गांव जाकर सेक्टर व बूथ कमेटियों को मजबूत करेंगे। भाजपा सरकार की करनी और करनी को प्रदेश की जनता समझ चुकी है। भाजपा देश का संविधान बदलकर देश के पिछड़ो, दलितों और गरोबो को गुलाम बनाना चाहती है। देश के प्रधानमंत्री ने देश को धन्नासेठों के हवाले कर दिया। देश के तमाम विभागों का निजीकरण कर दिया। देश के युवाओं को नौकरी के नाम पर लॉलीपॉप दिया जा रहा है। हक ओर अधिकार मांगने पर उनपर लाठियां बरसाई जा रही है।विकास के नाम पर लीपापोती की जा रही है।आगामी विधानसभा चुनाव जनता अब बार बार धोखा नहीं खाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा का परचम लहराएगा और बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत सरकार बनाने की प्रबल दावेदार होगी। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद निरंकारी, परमानंद श्रीवास्तव, राजकुमार सागर, हरनन्दन सागर, सुरेन्द्रपाल गंगवार, मक्खन लाल सागर, रमेश श्रीवास्तव, केसरी लाल, सरोज राम सागर, नजमी खान, शकील खान आदि भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. उत्तम कार्य बहुत बहुत बधाई शुभकामनाऔ सहित
    के के गौतम पूर्व कैबिनेट वित्त मन्त्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ

    जवाब देंहटाएं

EDITOR PICK

Rampur News,समाजिक सुरक्षा फैडरेशन ऑफ इन्डिया ने शुरू किया सदस्यता अभियान