Rampur News,शाहबाद मे नवनियुक्त कोतवाल पकंज पन्त ने पत्रकारो से रूबरू होकर की वार्तालाभ

कोतवाली मे आयोजित पत्रकारो की बैठक मे कहा हमारे काम मे चूक दिखे तो बताये।

 नवनियुक्त कोतवाल पकंजपन्त पत्रकारो से हुऐ रूबरू।

रैड हैन्डैड न्यूज नेटवर्क शाहबाद से सख़ावत अली।

रामपुर शाहबाद कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाल ने पत्रकारो की बैठक कर आपसी सवॉद किया।
कोतवाल ने पत्रकारो से रूबरू होकर कहा कि आपको खबरो मे कोई भी सूचना मिलने मे बाधा आये आप मुझसे सीधे सम्पर्क करके समस्या का हल करा सक्ते है या थाने के बाहर पीड़ित व्यक्ती थाने से हिचकिचा रहा हो आपके सज्ञान मे है तो उसकी पूरी मदद करे हम जो सच्चाई पर होगा उसको न्याय मिलेगा अगर हमारी पुलिस से जाने अन्जाने या किसी के गुमराह करने पर न्याय से भटक जाये तो मेरे सज्ञांन मे अवश्य डालें आपकी बताई हुई सच्चाई को मान्यता देते हुऐ पुनः जॉच कराकर आग्रिम कार्यवाही की जयेगी।
बैठक मे विशाल जोशी,आफ़ताब बेग, सिफत मियॉ,राजीव भटनागर,एहसॉन खाँ,आकित गुप्ता,रुहैल खाँ बिट्टू,शराफत हुसैन,मुस्तफा,विजेंन्द्र सिह,विनोद गुप्ता, अहमद,आभिषेक शर्मा,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: छोटे साहबजादों की याद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सेवा कार्य का आयोजन