Rampur News,सैफनी भूड़ाश्रम दगंल में कुश्ती लड़ने आये लाडी पहलवान का हुआ स्वागत

रामपुर तहसील शाहबाद की नगर पंचायत सैफनी  भूढाश्रम मेला दगल में अये भारत के जाने माने  पहलवान लाडी बाबा ने अपने चाहने वालों से मुलाकात की।
सैफनी मेला मे कश्ती लड़ने उनये लाडी बाबा पहलवान ने कुछ अपने चाहने वालों को दिये गुरुमंत्र उन्होंने बताया कि पहलवानी करना कोई आसान बात नहीं होता है इसके लिऐ बहुत मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर कहीं एक अच्छा पहलवान बनता है इस अल्प मुलाकात में स्वागत करने वालो में धर्मपाल सिंह लोधी जिलाध्यक्ष भारतीय गौरक्षा वाहिनी व क्षेत्र पंचायत सदस्य मेहर अली भजनपुर, कासम पहलवान नासिम पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉