उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री व बिलासपुर विधानसभा से भाजपा विधायक वल्देव सिंह औलख भाजपाइयों के साथ शनिवार को मिलक क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव पहुंचे। गांव में चल रही श्रीकृष्ण लीला का दूसरे दिन फीता काटकर कार्यक्रम का आरंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया तथा उनकी लीलाओं को अपने जीवन मे उतारने का ग्रामीणों को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एकता में ही बल है। सभी ग्रामीणों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ एक मंच पर आना चाहिए तथा एक दूसरे के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभानी चाहिए। एकजुटता से आपसी सौहार्द बढ़ता है और गांव की परम्पराएं कायम रहती हैं। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं जीवन को आनंदमय बनाती हैं तथा जीवन जीने का ढंग सिखाती हैं। ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, शुभांक प्रकाश गंगवार, रजनीश पटेल, रामसिंह गंगवार, पूर्व प्रधान नरेंद्र गंगवार,लीलाधर गंगवार, भागीरथ सिंह, रामपाल गंगवार सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ