रामपुर इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर आज नगर और ग्रामीण क्षेत्र मे जुलूस-ए-मुहम्मदी धार्मिक रीति रिवाज के साथ धूम धाम से निकाला गया आज सुबह आठ बजे से ही नगर के नसीराबाद, रौरा खुर्द,रौरा कलाँ, जामा मस्जिद, नवदिया,नया गाँब,ज़ालिफ़ नगला,इस्लाम नगर, क्योरार,धनेली पूर्वी, धर्मपुरा बेहटा आदि से अलग जुलूस शुरू होकर नगर के नवदिया चौहराहे पर आकर एकत्र हुए और वहां से एक साथ नगर के मैन रोड तीन बत्ती चौहराह पर होते हुए बापस दरगाह हजरत नन्हे शाह बाबा पर आकर सलातो सलाम के बाद खत्म हुआ जुलूस मे मैज़ूद उलेमा हजरत मुहम्मद साहब की शान मे नातिया क़लाम और तक़रीर करते चल रहे थे बही जुलूस मे लब्बबैक या रसूल्ला, सरकार की आमद मरहबा के नारो की सदाये गूंज रही थी इस मौके पर विभिन्न धार्मिक और समाजिक संगठनो ने सबील लगाकर लंगर बितरित किया इस अवसर पर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती याक़ूब रजा बहीदी, नसीराबाद मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल बहीद, हाफिज इकरार अहमद, हाफिज अब्दुल कादिर, पूर्व सभासद इकरार हुसैन, जाकिर हुसैन एड,एम डी कादरी, मुहम्मद असलम जीशान रजा खान, पालिका अध्यक्षपति नरेन्द्र गंगवार, बजरुददीन अंसारी, माहिद खान, शाकिर कुरैशी, सलीम मलिक, नाजिम बारसी, नन्हे कादरी, नाजिद खान आदि थे। सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, कोतबाल धनंजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। इसके अलावा खाता नगरिया ,क्रमचा, लोहा आदि मे भी जुलूस निकाले गए।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ